मोटिवेशनल स्पीकर और फेमस कथावाचक जया किशोरी अपने विचारों और सुंदरता के लिए जानी जाती हैं
जय किशोरी की ग्लोइंग स्किन और फिटनेस को लेकर जया किशोरी ने डाइट प्लान के बारे में बताया है
उन्होंने एक इंटरव्यू में पूछने पर बताया कि लोग जैसा कहते हैं वैसा हमारे चेहरे पर नजर आता है जय किशोरी ने अपने गला का राज बताया
जय किशोरी ने बताया कि वह दिन में सिर्फ दो बार ही मील लेती हैं वह अधिकतर स्वास्तिक खाना ही खाती हैं वह अक्सर कथाएं करते हैं
कथा के दौरान उन्हें शांति और धीरज की जरूरत होती है जय किशोरी नाश्ते में इडली पोहा या उपमा लेना पसंद करते हैं
सुबह नाश्ता करने के बाद जय किशोरी कुछ नहीं खाती हैं वह ऐसा कुछ नहीं खाती हैं जिससे कथा के बीच में नींद आए य बहुत प्यास लगे
कथावाचक जय किशोरी नाश्ते के बाद रात को डिनर करते हैं इस समय वह दाल चावल और सब्जी खाते हैं
जय किशोरी एक कप चाय भी लेती हैं वह एक कप दूध और अच्छी मात्रा में चीनी और चाय पत्ती से बनी चाय लेती हैं
वह दिन में एक बार ही चाय लेती हैं उन्होंने कहा कि लोग सोचते हैं कि मैं चीनी नहीं लेती हूं यह गलत है मैं चाय और चावल को कभी नहीं छोड़ सकती